मारपीट व फायरिंग की घटना से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट व फायरिंग की घटना से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्ता
प्रतापगढ। कल दिनांक 18.04.2022 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम अफीम कोठी में एक पक्ष के दो लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति से उसके घर में घुसकर मारापीट करने/फायरिंग करने की घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 310/2022 धारा 307, 452, 323, 504, 506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 18.04.2022 की ही शायं को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 राधे बाबू मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित वांछित दोनों अभियुक्तों अमित यादव व आदित्य सिंह को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम रूपापुर से घटना में प्रयुक्त की गई 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त अमित यादव के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद अवैध पिस्टल -कारतूूस के संबंध में मु0अ0सं0 313/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. अमित यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी रूपापुर, विकास भवन थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।02. आदित्य सिंह पुत्र दिनकर प्रताप सिंह निवासी सगरा, विकास भवन थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01.01 अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस ।02. 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर, नम्बर यूपी 72 एएक्स 5325।पुलिस टीम-उ0नि0 राधे बाबू मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments