पूर्व प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा
प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पूर्व प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधडी का मुकदमा
कोर्ट की फटकार पर प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी धन के गबन को लेकर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मनुहार गांव निवासी जेपी यादव के पुत्र कैलाश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते वर्ष 2005-2010 के बीच गांव निवासी राजेन्द्र सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव ग्राम प्रधान रहीं। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत हुए सरकारी धन मे हेरफेर करते हुए उसका गबन कर लिया। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने लालगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नही किया। इससे शिकायतकर्ता ने कोर्ट मे न्याय की फरियाद की। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सीमा यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments