जे ई की मनमानी से 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है गांव
 
                                                            प्रतापगढ़
28.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जे ई की मनमानी से 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है गांव
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के तवंकलपुर पावर हाउस के जेई की मनमानी का खामियाजा ग्राम शाहपुर में लगा हुआ ढाई सौ केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है ढाई सौ केवीए का लगा हुआ ट्रांसफार्मर बीते 15 दिनों से रोजाना खराब होता है इस बात की जानकारी जेई विनय जायसवाल को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के द्वारा दी जा चुकी है किंतु जे ई की उदासीनता का आलम यह है कि आज तक ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर को सही कराने की जरूरत जे ई विनय जायसवाल नहीं समझे बीते 15 दिनों से रोजाना ग्रामीण चंदा इकट्ठा करके स्थानीय लाइनमैन की सहायता से ट्रांसफार्मर को सही करवाते हैं किंतु एक दो घंटा भी ट्रांसफार्मर नहीं चल पाता मुश्किल की बात तो यह है कि अगर कोई भी उपभोक्ता यदि जेई विनय जयसवाल से बात करना चाहता है तो या तो वह संतुष्टि भरा जवाब नहीं देंगे या तो फोन नहीं रिसीव करेंगे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सरकार के दावों को पलीता लगाने वाले कर्मचारियों पर कब होगी कार्यवाही।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments