चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 रज्जन राव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सदर मोड़ तिराहे के पास से एक व्यक्ति गोपाल तिवारी पुत्र जयश्याम तिवारी निवासी बेनीपुर, चिलबिला थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को 01 चोरी की मोटर साइकिल, सीटी-100, रंग काला नम्बर यूपी 33 एएस 3333 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/2022 धारा 41, 411, 419, 420 भादंवि *का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -गोपाल तिवारी पुत्र जयश्याम तिवारी निवासी बेनीपुर, चिलबिला थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- 01 चोरी की मोटर साइकिल, सीटी-100, रंग काला नम्बर यूपी 33 एएस 3333।पुलिस टीम-उ0नि0 रज्जन राव मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments