नियमों को दरकिनार कर संपन्न हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक
प्रतापगढ
11.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नियमों को दरकिनार कर सम्पन्न हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक
प्रतापगढ़।जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सभागार में मंगलवार को नियमो को दरकिनार करके सम्पन्न हो गयी।बोर्ड की बैठक में जिन्हें बैठने का अधिकार नही वही लोग गला फाड़ फाड़ कर आरोपो की झड़ी लगा रहे थे।बैठक में सीडीओ के न पहुँचने पर कई लोग हंगामा कर रहे थे।वह किस हैशियत से हंगामा कर रहे यह पूंछने की जहमत कोई नही उठाया।बैठक में तमाम ऐसे लोग गला फाड़ रहे थे जिन्हें बोर्ड की बैठक में शिरकत करने का अधिकार ही नही है।नियमतः बोर्ड की बैठक में सांसद या उनके प्रतिनिधि,मंत्री या उनके प्रतिनिधि,विधायक,एमएलसी,जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक प्रमुख के अलावा अन्य कोई शिरकत नही कर सकता।आज की बैठक में विधायक-एमएलसी के प्रतिनिधि,जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि,ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि शिरकत किये थे।नियमो को दरकिनार करके बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के सम्बंध में अपर मुख्य अधिकारी पुनीत कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऐसे लोगो के प्रस्ताव पर विचार नही किया जायेगा।

Comments