नरसिंहपुर मोड़ पर लूट के प्रयास की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ
18.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नरसिंहपुर मोड़ पर लूट के प्रयास की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रतापगढ।दिनांक 17.05.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र हथिगवां के नरसिंहपुर मोड़ पर मोटर साइकिल पर सवार 04 लोगों द्वारा एक व्यक्ति से लूट का प्रयास किया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा लूट की घटना कारित कर रहे चारों लोगों को पहचान लिया गया, इस पर बदमाशों द्वारा पकड़े जाने के डर से पीड़ित पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गया तभी यूपी-112 की गाड़ी आते दिखाई दी जिसे देखकर चारो बदमाश मौके से भाग निकले । इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 97/2022 धारा 393, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी रोहित मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हथिगवां के उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार, उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 18.05.2022 को मुखबीर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1- विकास आनन्द उर्फ चुनमुन व 2- उदल सरोज उर्फ दिब्य दत्त को घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्र हथिगवां के कैमा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ उक्त घटना कारित करने की बात स्वीकार की गयी ।नोट - मुकदमा उपरोक्त में नामित शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.विकास आनन्द उर्फ चुनमुन पुत्र रामफेर सरोज निवासी अहिबरनपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।02. उदल सरोज उर्फ दिब्य दत्त पुत्र सतई सरोज निवासी अहिबरनपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-1- यूपी 72 बीएम 9602 हीरो स्प्लेण्डर।2- यूपी 70 सीडी 3790 प्लेटिना।पुलिस टीम- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार, उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़।

Comments