तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का अभियोग दर्ज ,दो हिरासत में
प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का अभियोग दर्ज,दो हिरासत में
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़रखुर्द, शुक्लन का पुरवा निवासी एक किशोरी रविवार को दोपहर में अपने खेत के निकट ट्यूबेल पर गई थी।वहां से अपने घर वापस आते समय गांव के ही तीन युवकों ने किशोरी को ट्यूबवेल में घसीट कर किया था दुराचार का प्रयास।घटना के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ दी थी तहरीर।पहले तो तहरीर लेने से संग्रामगढ़ पुलिस ने मना किया, तो सोशल मीडिया पर खबर चली उसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आज पुन: पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।उक्त मामले में धारा 354कखग,342,506 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए संग्रामगढ पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

Comments