पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान के मार्ग दर्शन में दो दिवसीय त्रिकोणीय हाकी मैत्री श्रृंखला का आयोजन
                                                            प्रतापगढ़
07. 03. 2022
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनवर खान के मार्गदर्शन में दो दिवसीय त्रिकोणीय हाँकी मैत्री श्रृंखला का आयोजन
प्रतापगढ।ग्रास रूट पर हॉकी प्रमोट करने के उद्देश्य से अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ के संस्थापक पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान के मार्गदर्शन में दो दिवसीय त्रिकोणीय हॉकी मैत्री श्रृंखला का आयोजन प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड पर हुआ जिसके पहले दिन में दो मैच खेले गए । इस त्रिकोणीय श्रृंखला में अनवर हॉकी सो साइटी प्रतापगढ़ के साथ नेशनल स्पोर्टिंग क्लब एम आई सी प्रयागराज की टीम एवं सुरसा हॉकी हरदोई भाग ले रही है। आज के मैचों में तीनों टीमो ने बेहतरीन हॉकी का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट लखनऊ श्री राधे कृष्ण मिश्रा का स्वागत एवम सम्मान अनवर हॉकी सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य एवम पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी गणेश शर्मा ने बुके देकर किया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जय बहादुर सिंह जिला सचिव कुश्ती संघ, अनुराग सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, श्री राजेन्द्र चौधरी जेल अधीक्षक प्रतापगढ़ पूनम लता राज क्रीडा अधिकारी प्रतापगढ़ पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अमजद खान वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कमर आलम मोहम्मद अलाउद्दीन एवं सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों की मौजूदगी रही।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments