दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह/ प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना/ संचालन हेतु आवेदन 30 जून तक जमा करें
 
                                                            प्रतापगढ
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिव्यांगजन के लिये आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के स्थापना/संचालन हेतु आवेदन 30 जून तक जमा करें
प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया है कि जनपद में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। उन्होने बताया है कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा योजना हेतु पात्रता रखते हो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट से प्रश्नगत योजना से सम्बन्धित दिशा निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थायें मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के स्थापना/संचालन हेतु सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 03 प्रतियों में अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम दिनांक 30 जून 2022 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में जमा कर सकते है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments