एमपी एमएलए कोर्ट ने प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को भेजा जेल
                                                            प्रतापगढ
22.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एमपी-एमएलए कोर्ट ने प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को भेजा जेल
प्रतापगढ़। एमएलसी चुनाव प्रक्रिया के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार 22 मार्च 2022 को प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल को जेल भेज दिया है। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के विरुद्ध कोर्ट ने धोखाधड़ी का दोषी करार दिया है। इस मामले में 23 मार्च को सजा का फैसला सुनाये जाने की तिथि नियत की गयी है।मंगलवार 22 मार्च को अक्षय प्रताप सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लिये जाने का आदेश जारी कर दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें जिला जेल में दाखिल करा दिया गया है।अक्षय प्रताप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गलत पते पर शस्त्र लाइसेंस हासिल कर लिया था। इस मामले में तत्कालीन नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे डीपी शुक्ला ने केस दर्ज कराया था। इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अक्षय प्रताप सिंह को दोषी करार दिया है।अक्षय प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर एमएलसी पद के नामांकन दाखिल किया है। संभावना जताई जा रही है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद उनका नामांकन निरस्त किया जा सकता है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments