जिला कारागार का औचक निरीक्षण
                                                            PRAKASH PRABHW NEWS
रायबरेली
जिला कारागार का औचक निरीक्षण
रायबरेली शहर में शुक्रवार को जिला जज के साथ डीएम और एसपी ने जिला करागार का औचक निरीक्षण किया। जिला करागार में अचानक जज समेत प्रशासनिक अमले को आता देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।जिला जज अनूप कुमार गोयल निरीक्षण कर रहे थे।उनके साथ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन भी मौजूद थे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments