संगम चौराहे से नोती तक उमड़ा जनसमूह
प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संगम चौराहे से नोती तक उमड़ा जनसमूह,
प्रतापगढ़ के लालगंज में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की जनसभा को लेकर लालगंज से मांदीपुर तक लोगों मे भारी उत्साह नजर आया। लालगंज के संगम चौराहे से राइसमिल मोड़, भदारीकला मोड, मांदीपुर मे ग्रामीणो का स्वागत मे उमडा हुजूम जनसभा को विकास रैली मे तब्दील किये हुए दिखने लगा। संगम चौराहे से ही बाइक सवार युवाओं का जोश भरा लम्बा काफिला खासे आकर्षण मे नजर आया। वहीं विधायक मोना ने संगम चौराहे के समीप एक विद्यालय के सामने नन्हें मुन्हों द्वारा स्वागत मे बनाई गयी रंगोली को देख मंत्रमुग्ध हो उठी दिखी। विधायक मोना के द्वारा नन्हें मुन्हों को मिला दुलार विद्यालय परिवार को भी सुखद अनुभूति दे गया। वहीं नन्हें मुन्हों के द्वारा विधायक मोना को गुलाब का पुष्पगुच्छ देकर भी अपनी खुशियो को साझा करते दिखे। इसके बाद विधायक मोना ने सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ लालगंज कैम्प कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियो की भी जानकारियां ली।

Comments