राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
प्रतापगढ
14.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
प्रतापगढ। राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन और डा रुचि पांडेय,सुश्री पूजा पटेल व राजेश कुमार के संयोजन में दिनांक 14 अप्रैल 2022 को भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी का जन्म दिन मनाया गया.सर्वप्रथम मां सरस्वती और अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित किया गया।तत्पश्चात सरस्वती वंदना किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.डॉक्टर अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों पर चलकर समाज और देश के विकास का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments