स्टांप अदालत का 26 दिसंबर से 05 जनवरी तक होगा आयोजन
प्रतापगढ
22.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्टाम्प अदालत का 26 दिसम्बर से 05 जनवरी तक होगा आयोजन
सहायक आयुक्त स्टाम्प शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश प्राप्त हुआ है कि जनपद के स्टाम्प कलेक्टरों (जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) तथा सहायक आयुक्त स्टाम्प) के न्यायालयों में भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 की धारा-33, 47ए(1) एवं 47ए(3) के अन्तर्गत योजित स्टाम्पवादों के निस्तारण हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवस के लिये एक विशिष्ट ‘‘स्टाम्प अदालत’’ आयोजित किया जाये।
उन्होने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया है कि दिनांक 26 दिसम्बर से 05 जनवरी तक ‘‘स्टाम्प अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है जिन पक्षकारों का स्टाम्पवाद उपर्युक्त न्यायालयों में लम्बित है, यदि वे स्वेच्छा से कमी स्टाम्प, निबन्धन शुल्क तथा ब्याज आदि जमा करने को तैयार हो तो अपने वाद का निस्तारण न्यायालय में उपस्थित होकर करा लें। इस अवधि में पक्षकार के विरूद्ध आरोपित किये जाने वाले अर्थदण्ड के सम्बन्ध में उदारतापूर्वक निर्णय लिया जायेगा।

Comments