कार्यालय में पैर दबाते हुए कैमरे में हुए कैद नाजिर बाबू
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रायबरेली
कार्यालय में पैर दबाते हुए कैमरे में हुए कैद नाजिर बाबू
Report -Abhishek Bajpai
रायबरेली- हरदम विवादों से घिरे रहने वाले नाजिर की हरकतें जब कैमरे में कैद हुई तो एक बार फिर नाजिर के चर्चे आम होने लगे ।अपने कार्यालय में ही नशे में दिख रहे नाजिर अपने से उम्र में बड़े चपरासी से पैर दबवाने से बाज नहीं आया। इसके पहले भी कोरोना काल में पास बनवाने को लेकर हुई धांधली में भी इसका नाम आया था। एक भाजपा नेता ने भी इस पर घपले का आरोप लगाया था।
जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित नजारत में तैनात नाजिर के पैर दबाने के चर्चे आम है। इसके दबंगई को आखिर अधिकारी क्यों नजरअंदाज करते है ? यह एक बड़ा प्रश्न है।
हालांकि इस बार भी जिले के अधिकारी इस बावत बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। नजारत में तैनात नाजिर पवन कुमार श्रीवास्तव अपने ही कार्यालय में पैर दबवाते दिखाई दिए । जैसे ही कैमरे की चमक उन पर पड़ी तत्काल बेंच पर लेटे नाजिर ने चपरासी को अपने से दूर कर दिया और उठ कर कार्यालय से बाहर जाने लगा ।
जब उससे पूछा गया कि आप ने शराब पी रखी है तो इस पर ज्यादा कुछ जवाब भी नाजिर नहीं दे पाया। कार्यालय में तैनात चपरासी राम लखन नशे में दिख रहे नाजिर पवन कुमार का पैर दबाते हुए कैमरे में कैद हो गया । जिसके बाद पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई । और नाजिर तत्काल अपने एक कर्मचारी के साथ बाहर निकल गया। नाजिर का यह पहला कारनामा नहीं था । नशे में आकर कार्यालय में बैठना व काम करना पूरे कलेक्ट्रेट में चर्चा का विषय बना रहता है।
इसके पहले भी कोरोना काल में पास बनवाने को लेकर यही नाजिर चर्चा में आया था। भाजपा नेता संतोष पांडेय ने भी इस पर धांधलीगर्दी का आरोप लगाया था। कलेक्ट्रेट में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने नजारत का भी कार्यालय है और उसी में बैठकर नाजिर अपने कार्यों को अंजाम देता है सबसे बड़ी बात है जिलाधिकारी गोवा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के ठीक सामने बैठे होने के बावजूद भी वह बड़े दबंगई के साथ पैर दबाता रहा उसे किसी अधिकारी के आने का भी भय नहीं सता रहा था क्योंकि अपने कार्यालय में बड़े दबंगई के साथ सहकर्मियों को सेट रखता है ।
गुरुवार को भी वह अपने इसी अंदाज में अपने चपरासी से पैर दबवाता दिखा।जहा एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कार्यालयों में धूम्रपान तक निषेध कर दिया है और कार्यालयों में सुचारू रूप से कार्य करने की मंशा जाहिर की है। बावजूद उसके सूबे के मुखिया के मंशा को दरकिनार कर नाजिर पवन अपने कार्यालय में ही खुलेआम पैर दबवा रहा ।
इस बावत जब अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाख से बात की गई तो उन्होंने नजारत के मामले को सिटी मजिस्ट्रेट के अंडर में बताया जबकि सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने अपर जिलाधिकारी को ही बयान देने का अधिकारी कहा।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments