भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ
                                                            प्रतापगढ
22.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विकास खंड कुंडा के सुजौली में मंगलवार को मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ को हुआ। सात दिवसीय भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक आचार्य के सानिध्य में विधि विधान के साथ विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद कथा स्थल से मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में शामिल पीतांबरधारी महिलाएं व कन्याएं मंगल कलश को सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल से होकर सुजौली गांव, चढ़इया, पूरेधनऊ चौराहा, सुल्तान वाजिदपुर होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। जहां पर कथावाचक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कराकर श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ किया । कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के अनुसरण से भक्तों का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थस्थल कहलाता है। मंगल कलश यात्रा में मुख्य यजमान मोतीलाल साहू, शांती देवी, गुरूदीन साहू रामपति देवी, राजेश साहू, गोविंद साहू, स्वामीनाथ साहू, शैलेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments