सगरा सुंदरपुर के शुक्ला मार्केट में कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन
प्रतापगढ
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सगरासुंदरपुर के शुक्ला मार्केट में कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के सगरा सुन्दरपुर में स्थित शुक्ला मार्केट में साहित्यकार प्रेम त्रिपाठी का किया गया सारस्वत सम्मान । कार्यक्रम के दौरान कवि गोष्ठी का भी हुआ आयोजन । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे साहित्यकार प्रेम त्रिपाठी व समाजसेवी संजय शुक्ल ने संयुक्त रुप से माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं चित्र के समीप दीप प्रज्वलित करके किया । साहित्यकार राधेश पाण्डेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । इसके पश्चात उपस्थित कवियों मे अनूप त्रिपाठी, प्रेम त्रिपाठी, राधेश पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव ने अपने रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से आइना व्यक्ति के चेहरे को दिखाता है ठीक उसी तरह कवि भी समाज के हर उस पहलू को समाज तक आइने की तरह पहुंचाने का प्रयास करता है जिसका सरोकार देश, समाज व व्यक्ति से होता है । कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि जीवन मे खुश रहने के लिए खुशियों को तलाशने की नही बल्कि उसे देने की जरुरत है, इसलिए उनके द्वारा समय- समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहते हैं जो देश एंव समाज को प्रेरणा देने वाला होता है और व्यक्ति को खुशी प्रदान करने वाला होता है । बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने बताया कि साहित्यकार प्रेम त्रिपाठी का रायबरेली जनपद के डलमऊ मे निराला स्मृति साहित्यिक संस्थान द्वारा सारस्वत 17 अप्रैल को सम्मान किया जाएगा जो हम सबके लिए गौरव का विषय है । कार्यक्रम के दौरान छह पुस्तकों के रचनाकार प्रेम त्रिपाठी जिनकी अभी हाल ही मे मन का आंगन नामक काव्य का विमोचन भी हुआ है उनका सारस्वत सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश पाण्डेय व संचालन पत्रकार एंव कवि अनूप त्रिपाठी ने किया । इस दौरान अधिवक्ता रमेश पाण्डेय, चिन्तामणि शुक्ल ( बादशाह ), प्रमोद शुक्ल, शुभम श्रीवास्तव, अरविंद दुबे, रंजन कुमार, राजा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। ।

Comments