पुलिस होली खेलने में मस्त --अपराधी खेल रहे हैं खून की होली
                                                            प्रतापगढ
19.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस होली खेलने में मस्त--अपराधी खेल रहे हैं खून की होली
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना की पुलिस अपनी ड्यूटी पर अपने क्षेत्रों में ड्यूटी निभाने के बजाय होली खेलने में मस्त रही। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से मौत का खेल अपराधी खेल रहे हैं। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी अपराधी के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है। 16 मार्च को कोटा भवानीगंज में सरसों के खेत में एक महिला का शव मिला था जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसका अभी तक पर्दाफाश कर कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। 24 घंटा भी बीता नहीं था की 17 मार्च को सुबह काजीपुर कुशेमर में खूनी चौराहे पर शिवकुमार गौतम पुत्र राम सजीवन की सड़ी गली लाश बंद कमरे में मिली।18 मार्च की देर रात बाबागंज गुलनार गांव निवासी दशरथ पटेल की लाश गांव के बगल सरसों के खेत में मिली। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार अपराधों से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन संग्रामगढ़ पुलिस होली में मस्त मगन होकर अर्धनग्न होकर रंगारंग समारोह में व्यस्त रही। आखिर इस तरह कैसे मिलेगा पीड़ित को इंसाफ ये अपने आप में एक सवाल बन कर रह गया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments