अपने पैतृक गांव में प्रमोद ने मनाई होली
                                                            प्रतापगढ
19.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपने पैतृक गांव में प्रमोद ने मनायी होली
प्रतापगढ़। सीडब्लूसी मेंबर एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी इस बार भी होली पर परम्परागत पैतृक आवास संग्रामगढ़ मे गांव व परिवार के लोगों के बीच होली मनाई। प्रातः श्री तिवारी ने गांव मे अपने पूर्वजी मंदिर मे पूजन-अर्चन किया। अपरान्ह बेला में प्रमोद तिवारी ने पैतृक आवास पर लोगों से मुलाकात कर होली पर बधाईयां दी। यह सिलसिला देर रात जारी दिखा। पैतृक आवास पर श्री तिवारी की बेटी डा. विजयश्री सोना, पूर्व प्रमुख पुष्पा, आशीष उपाध्याय, अवनीश शर्मा को घर आये लोगों की आगवानी मे जुटे देखा गया। वहीं गांव के लोगों को श्री तिवारी के आवास पर परम्परागत फाग गीत से भी होली की समां बांधे देखा गया।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments