खंड शिक्षा अधिकारी खेलकूद प्रतियोगिता में रही नदारद
प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खण्ड शिक्षा अधिकारी खेल कूद प्रतियोगिता में रही नदारद
प्रतापगढ जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दर गंज बिहार ऋचा सिंह को खेल कूद प्रतियोगिता में जाने का समय नहीं मिला।जैसा कि ज्ञात हो कल 11 नवम्बर को बिहार ब्लॉक प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बिहार ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों से बच्चों ने सहभागिता लिया था। सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे खेल कूद सम्बन्धित शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे भी उपस्थित रहे पर वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह के पास पूरे दिन के आयोजन में 5 मिनट के लिए भी समय नहीं मिल सका कि महोदया पहुंच कर बच्चों का हौसला अफजाई कर सकें। अब क्या मैडम जी जिलाधिकारी महोदय से भी ज्यादा व्यस्त रहतीं हैं। जिनके पास अपने ही विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का समय नहीं/या रूचि नहीं है। मैडम से फोन वार्ता हुई तो मीटिंग में होने की वजह बताई पर महोदया जी क्या आपकी मीटिंग सुबह से शाम तक चली थी। असली वजह क्या है जो मैडम जी नहीं पहुंची कार्यक्रम में।सम्बन्धित अधिकारी अगर ऐसे ही मौन रहे तो आगे भगवान ही मालिक है ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के भरोसे रहा तो भगवान ही बेड़ा पार करेगें शिक्षा विभाग का।

Comments