राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा प्रतापगढ की आवश्यक बैठक सम्पन्न
 
                                                            प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा प्रतापगढ की आवश्यक बैठक सम्पन्न
प्रतापगढ पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार संघ भवन रूपापुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा प्रतापगढ़ के बैनर तले एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक मिथिलेश सिंह पटेल जी ने किया एवं संचालन जिला मंत्री अमर बहादुर यादव ने किया । बैठक में जिला अध्यक्ष वकील अहमद ने कहा कि मिनिस्ट्रियल और सिंचाई विभाग के चाहे वह बाबू हों या अन्यत्र अधिकारी- कर्मचारी हों, जो भी 3 वर्ष से ज्यादा एक ही पटल पर हैं, उनका स्थानांतरण निश्चित रूप से होना तय हो गया है, इसको कोई रोक नहीं सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष बीएल पटेल ने कहा कि जनपद में सफाई कर्मचारियों का माह वार रोस्टर अधिकारियों द्वारा लगाया गया है, इसके बाद भी डीपीआरओ और सीडीओ का पेट नहीं भर रहा है, तो मानसिक शोषण करने के लिए सफाई कर्मचारियों पर दबाव डालकर साप्ताहिक रोस्टर बनवाकर पैरोल जमा करवाया जा रहा है।
मैं बी.एल.पटेल जिला अध्यक्ष होने के नाते इसकी घोर निंदा करता हूं और इसी तरह से सफाई कर्मचारियों पर अत्याचार और मानसिक शोषण होता रहा तो सफाई कर्मचारियों की मृत्यु भी हो रही है और रोती रहेगी। अधिकारी अपनी रवैया में यदि परिवर्तन नहीं करते हैं तो अति शीघ्र जिला अध्यक्ष बीएल पटेल जनपद के 2000 सफाई कर्मचारियों को लेकर विकास भवन में ताला लगाने का काम करेंगे। सफाई कर्मचारियों के ऊपर दबाव डलवाकर गाड़ी चलवाई जा रही है, अधिकारियों का हर काम, हर विभाग में, हर कार्यालय में करवाया जा रहा है, नेता- मंत्री का भी गुलाम सफाई कर्मचारियों को ही बनाया गया है। संचारी रोग के रोकथाम के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है जबकि आज 13 वर्ष हो रहा है, जनपद प्रतापगढ़ के सफाई कर्मचारियों का नौकरी करते हुए, लेकिन आज तक एक भी सफाई करने का सामान सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, बेचारे सफाई कर्मचारी खुद अपने वेतन से सामान खरीद कर गांव की सफाई कर रहे हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच होना बहुत जरूरी है। मैं इसकी भी मांग करता हूं।आज की बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष तीर्थराज गौतम, अनिल कुमार गौतम,गुलाब चंद्र पटेल, गोविंद यादव, अनिल विश्वकर्मा, सुनील गौतम, नागोराव मधुकर, दशरथ गौतम, हरिकेश बहादुर पटेल, आनंद भाई, रमाशंकर यादव, संपत्ति पाल, सुरजीत बहादुर रजक, शिवनारायण शर्मा, रवींद्र शर्मा, परमानंद यादव।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments