जाको राखे साइयां मार सके न कोय--
 
                                                            प्रतापगढ
16.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जाको राखे साइयां मार सके न कोय--
प्रतापगढ़। जाको राखे साइयां मार सके न कोय...। शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित होमियोपैथिक डाक्टर चक्रपाणि उपाध्याय पर यह कहावत चरितार्थ हुई। हुआ यूं कि उनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। चोट आई लेकिन बचकर जिंदा बाहर निकल आए। कोतवाली नगर के जेल रोड निवासी डाक्टर चक्रपाणि उपाध्याय दोपहर में अचलपुर की तरफ से घर आ रहे थे।बताया जाता है कि फाटक बंद था। बगल से निकलने के प्रयास में उनका पैर फंस गया और वो पटरी पर गिर गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगाड़ी के नीचे चले गए बेहोश हो गए। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। हालाकि घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments