एडीआरएम को लाबी में मिली खामियां, नाराज
 
                                                            प्रतापगढ
29.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एडीआरएम को लाबी में मिली खामियां, नाराज
प्रतापगढ।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव परिचालन लखनऊ मंडल ने गुरुवार को प्रतापगढ़ स्टेशन लॉबी का औचक निरीक्षण किया। उन्हें अभिलेखों में खामियां मिली। पायलटों की ड्यूटी के बारे में पूछे गए सवाल का सटीक जवाब न मिलने से इंचार्ज को फटकार लगाई। हड़कंप मचा रहा। चर्चा है कि इंचार्ज ने लाबी से हाथ खड़ा करने का मन बना लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव दृष्टि निरीक्षण यान से बनारस साइड जा रहे थे।अचानक से यान प्रतापगढ़ स्टेशन पर रुका और वे उतर गए। लाबी का निरीक्षण किया।पता चला है कि वे यहां की व्यवस्था से नाराज दिखे। लौटते समय भी उनका। यान प्रतापगढ़ में रूका लेकिन वे उतरे नहीं। इस मौके पर एसएस शमीम अहमद भी मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments