कुंडी तोड़कर पंचायत घर से लाखों का सामान उठा ले गए चोर
 
                                                            प्रतापगढ
20.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुंडी तोड़कर पंचायत घर से लाखों का सामान उठा ले गए चोर
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करना तो दूर सख्ती कर वारदातो पर अंकुश लगाने में भी पुलिस असहाय नजर आ रही है। एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चकमा देते हुए पंचायत घर को निशाना बनाया और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
ताजा मामला गोगौर ग्राम पंचायत का है जहां बीती रात चोरों के पंचायत घर का ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, प्रोजेक्टर, वाईफाई, हीटर, वीआईपी कुर्सी समेत अन्य सामान उठा ले गए। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह मौके पर पहुंचे और बाघराय पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपए की है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments