एएसपी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, मातहतों की कसी लगाम
                                                            प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एएसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षक, मातहतों की कसी लगाम
प्रतापगढ़। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बुधवार को दोपहर बाद जनपद के लालगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एएसपी ने होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रबन्धों की समीक्षा की। उन्होनें वीट आरक्षियों तथा हल्के के दरोगाओं को तलब कर अपराध नियंत्रण अभियान के बाबत प्रगति को लेकर भी कडाई से पूछताछ की। एएसपी ने मातहतो को होली के पर्व को देखते हुए मुस्तैदी के साथ अपने हल्के मे शांति व्यवस्था की ताकीद के निर्देश दिये। एएसपी ने कोतवाली मे मौजूद फरियादियों की भी समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित थानेदारों को मौके पर पहुंचकर निस्तारण व समुचित कार्रवाई के भी निर्देश दिये।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments