कम अपोजिट विद्यालय का इंटरलॉकिंग लॉक तोड़कर चोरी
प्रतापगढ
11.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कंपोजिट विद्यालय का इंटरलाकिंग लॉक तोड़कर चोरी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरांय कीरत कंपोजिट विद्यालय है।बीती रात को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का इंटरलाकिंग लॉक को तोड़कर स्कूल के कक्ष में लगे दो छत के पंखे एवं किचेन का समान उठा ले गए।विद्यालय आने पर प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद को विद्यालय में चोरी की जानकारी हुई।प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान सरुपा देवी को इस वारदात की जानकारी दी।विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ हथिगवां थाने में तहरीर दिया है।

Comments