मार्ग दुर्घटना में अधिवक्ता घायल
प्रतापगढ
18.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना में अधिवक्ता घायल
प्रतापगढ़।बाइक से लालगंज तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता सुरेश मिश्र मदन बुधवार को दोपहर दुर्घटना मे घायल हो गये। नेशनल हाईवे के आइन्सटीन पब्लिक स्कूल मोड़ पर एक छात्र साइकिल से सड़क पार कर रहा था। छात्र को बचाने मे अधिवक्ता की बाइक असंतुलित हो गयी। दुर्घटना मे अधिवक्ता सुरेश मिश्र को गंभीर चोटें आ गयी है। आननफानन मे उन्हें स्थानीय लोगों ने लालगंज ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजवाया। ट्रामा सेंटर मे अधिवक्ता का इलाज जारी है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही ट्रामा सेंटर मे बड़ी संख्या मे साथी वकील भी पहुंच गये। सुरेश मिश्र मदन के स्थानीय क्षेत्र के पत्रकार होने के नाते पत्रकारों को भी उनके चुटहिल होने पर दुखी देखा गया।

Comments