पंपिंग सेट के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
 
                                                            प्रतापगढ
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंपिंगसेट के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
प्रतापगढ जनपद के बाघराय इलाके के चकवड़ गांव में सोमवार को ननिहाल आए एक साल के बालक की पंपिंगसेट के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। मासूम की मौत से दो परिवारों में कोहराम मच गया। जेठवारा इलाके के बसावन का पुरवा निवासी दिनेश का एक साल का बेटा अंशु मां के साथ चकवड़ गांव में अपने ननिहाल पूर्व प्रधान कमलादेवी के घर आया था। शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान करीब ही स्थित पंपिंगसेट के गड्ढे में गिर गया। घर के लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। बाद में लोग उसकी खोज करने लगे। इस दौरान वह कुंए में गिरा दिखा। उसे तुरंत बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर उसके घर के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments