कुंडा तहसील के कर्माजीत पट्टी में तालाब पर हुए कब्जे को तहसील प्रशासन क्यों है मेहरबान
 
                                                            प्रतापगढ़
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुंडा तहसील के कर्माजीत पट्टी में तालाब पर हुए कब्जे को तहसील प्रशासन क्यों है मेहरबान
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बिहार की ग्राम पंचायत कर्माजीत पट्टी के मजरा शिवगढ स्थित तालाबी भूमि गाटा संख्या 355,356 पर गांव के कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है, जिससे पहले तालाब की जमीन पर मिट्टी डालकर तालाब को पाट दिया और उसके बाद पक्का निर्माण करा लिया। हैरत की बात तो यह है कि जब भी किसी ग्रामीण ने शिकायत की तो लेखपाल ने जांच में ही मामला निपटा दिया। आज आलम यह है कि करीब एक बीघा से अधिक तालाब पर कब्जा हो गया है। तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। लेखपाल ने मौजूदा स्थल पर पहुंचकर मामले पर लीपापोती कर दी,क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर के पहले पुआल रख कर अतिक्रमण किया, बाद में मिट्टी डाल कर मृतक को दफनाया फिर कब्रिस्तान के स्थान पर पक्का निर्माण कराकर इमारत खड़ी करवा दी। इससे तालाब संकुचित हो गया है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने फोन करके लेखपाल को सूचना दी थी कि तालाब पर गांव के ग्रामीण कब्जा कर लिए हैं,इससे पहले भी लोगों ने तालाब पर मिट्टी डालकर तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। पूर्व शिकायत पर पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे मगर बाद में लीपापोती करके अतिक्रमणकारी से सांठगांठ कर मामला खत्म कर दिया। राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। वही उपजिलाधिकारी कुंडा से तालाब पर अतिक्रमण की जांच कराकर तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।इस बाबत उप जिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। राजस्व विभाग मौके पर पंहुच कर इसकी जांच कर रहा है। यदि अतिक्रमण है तो संबंधित पर कार्रवाई होंगी। लेखपाल ने बताया कि तालाब पर हुए इस अतिक्रमण की शिकायत से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments