भुपियामऊ पुलिस के नाक के नीचे मंदिर में हुई चोरी
 
                                                            प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भुपियामऊ पुलिस के नाक के नीचे मन्दिर में हुई चोरी
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद में चोरो के निशाने पर भुपियामऊ पुलिस चौकी का क्षेत्र।आये दिन चोर दे रहे पुलिस को चुनौती।भुपियामऊ पुलिस बनी निष्क्रिय।विवादित मामलो में मनमाफिक पैसा कमाने के चक्कर में क्षेत्र मे नही करते गस्त।बीती रात MBS स्कूल के सामने शिव जी के मंदिर पर चोरो ने बोला हमला।मूर्ति समेत पीतल के घंटो पर चोरो ने किया हाथ साफ।पुलिस चौकी से मात्र 30 मीटर की दूरी पर चोरों न घटना को दिया अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती।मामला नगर कोतवाली के भुपियामऊ पुलिस चौकी की।मौके पर पहुचे एल आई यू टीम गहनता से जाच पड़ताल किया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments