प्राथमिक विद्यालय उतरार में शासन के मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ
19.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय उतरार में शासन के मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ। शासन की मंशा व विभागीय आदेश के अनुक्रम में दिनाँक 18 और 19 मई 2022 को जनपद प्रतापगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज में संचालित प्राथमिक विद्यालय उतरार में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराये गये। प्रथम दिवस दिनाँक 18 मई 2022 को प्रार्थना स्थल पर समस्त बच्चों को यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जनाकारी प्रदान की गयी। सड़क पर चलते समय हमें किस ओर से चलना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोननक प्रयोग न करें, सीट बेल्ट बाँध कर गाड़ी चलायें, सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग किया जाये आदि के विषय में बताया गया।
इसके पश्चात विद्यालय प्रभारी अजय कुमार शुक्ल के द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गयी। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभागिता की।
शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा का सन्देश देने के लिए गाँव में रैली निकाली गयी।
रैली के दौरान बच्चों व शिक्षकों के द्वारा हाथ में नारे लिखी हुई तख्तियाँ, व बैनर आदि लेकर गांव का भ्रमण करते हुये ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा का सन्देश दिया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिवस दिनाँक 19 मई 2022 को विद्यालय विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में विद्यालय की ओर से विद्यालय के प्रभारी के द्वारा समस्त सदस्यों व अभिभावकों को ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों की सुरक्षा, संरक्षा व उनकी शिक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात करते हुए उनके द्वारा अवकाश के दौरान ध्यान देने वाली बातों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयीं।
इन दोनों दिवसों में विद्यालय सभी बच्चों, स्टाफ- अजय शुक्ल, बबलू सोनी, सुनीता देवी, सुमन देवी, समस्त भोजन माताएँ व विद्यालय के अभिन्न सहयोगी सफाईकर्मी विजय कुमार और अभिभावकगणों के द्वारा पूरी तन्मयता से कार्यक्रम के सहभागिता व सहयोग किया गया।

Comments