लालगंज तहसील में बढी चुनावी सरगर्मी, चुनाव समिति ने किया रणनीतिक मंथन
                                                            प्रतापगढ
22.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज तहसील में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, चुनाव समिति ने किया रणनीतिक मंथन
प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के आगामी उन्नींस अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को तहसील व दीवानी परिसर मे चुनावी गहमागहमी तेज दिखी। संभावित प्रत्याशियों के द्वारा जहां साथी अधिवक्ताओं से समर्थन के लिए कवायद की तल्लीनता देखी गयी वहीं चुनाव समिति की बैठक मे सदस्यता अभियान के तहत मंत्रणा हुई। चुनाव समिति ने 2020 तक के पंजीकृत अधिवक्ताओं को ही मतदाता सूची मे सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया। वहीं चार सौ तिरालिस सदस्यों की वर्तमान मतदाता सूची को भी सार्वजनिक करते हुए दो दिनों के भीतर सदस्यता की वैधता पर आपत्ति भी मांगी गयी है। इधर हाल ही मे पंजीकृत हुए वकीलों के उत्साही जत्थे को भी चुनाव समिति के समक्ष सदस्यता के लिए आवेदन मे मशगूल देखा गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामलगन यादव व संचालन महामंत्री रमेश पाण्डेय ने किया। बैठक मे कमलेश तिवारी, शारदाबक्श सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, बाबूलाल वर्मा, राजेश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, करूणाशंकर मिश्र, रोशनलाल सरोज, इरफान अली, धीरेन्द्र मिश्र, रामकुमार पाण्डेय आदि रहे। समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि चुनाव मे तहसील एवं दीवानी परिसर मे नियमित रूप से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं को ही मतदाता सूची मे शामिल किया जायेगा।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments