प्रतापगढ़ में 21 पंचायत प्रतिनिधियों ने एमएलसी चुनाव में नहीं किया मतदान
प्रतापगढ
09.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में 21 पंचायत प्रतिनिधियों ने एमएलसी चुनाव में नहीं किया मतदान
प्रतागगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में एमएलसी चुने जाने के लिए शनिवार 9 अप्रैल 2022 को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में हुए चुनाव में 21 पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। यहां कुल 2815 मतदाताओं के सापेक्ष 2794 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जिले के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और मतदाताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 99.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में कुल 18 बूथ बनाये गये थे। यहां शाम चार बजे तक कुल 2794 मतदाताओं ने वोट डाले।किस बूथ पर कितने वोट पड़े।जिला पंचायत कार्यालय- 81।सदर-153।संडवा।चन्द्रिका- 162।मांधाता- 213।लक्ष्मणपुर- 143।रामपुर संग्रामगढ़-147।लालगंज- 137।सांगीुपर-166।कुंडा-224।कालाकांकर- 150।बिहार-199।बाबागंज -165।पट्टी -136आसपुर देवसरा -140गौरा-132।शिवगढ़-147मंगरौरा-141।बाबा बेलखरनाथ धाम-158

Comments