हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध कागजों में करता रहा मनरेगा मजदूरी
प्रतापगढ़
22.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध कागजों में करता रहा मनरेगा मजदूरी
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखकर दी गई मामले की पूरी जानकारी।लेकिन जिलाधिकारी द्वारा भी अभी तक नहीं की गई कोई कार्यवाही लीपापोती करने में जुटे आलाधिकारी।सफेद पोशो के आगे नतमस्तक दिख रहे जिला पंचायत राज के अधिकारी व पंचायती राज विभाग आलाधिकारी।सरकार के भ्रष्टाचार मिटाने की लाख कोशिशों के बावजूद जिम्मेदार पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण
*प्रतापगढ़ जिले के लक्ष्मणपुर विकासखंड के रामपुर कल्हवारी गांव का जहां (ग्राम प्रधान) उर्मिला यादव व (ग्राम पंचायत अधिकारी) आशा पाल की मिलीभगत से सरकारी पैसों का जमकर हो रहा है बंदरबांट।हत्या के मामले में जेल में बंद अभियुक्त अनिल कुमार गौतम S/O राम खेलावन वर्षों से जेल में बंद है अभी तक जेल से छूटा भी नहीं है लेकिन उसके नाम से भी मनरेगा का फर्जी भुगतान जॉब कार्ड में फर्जी उपस्थित भरकर व हस्ताक्षर बनाकर भुगतान किया गया।इसकी शिकायत गांव के ही अभिषेक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विकासखंड लक्ष्मणपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से जेल में बंद कैदी के खाते में पैसे आने के साथ-साथ और भी कार्यों में लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है।मामले की जानकारी होते ही गांव वालों में भारी आक्रोश है *गांव वालों का कहना है कि इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पद से मुक्त किया जाए।

Comments