मनगढ़ंत निकली टाइनी संचालक से लूट की घटना
                                                            प्रतापगढ
23.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मनगढ़ंत निकली टाइनी संचालक से लूट की घटना
प्रतापगढ नगर कोतवाली तथा मांन्धाता क्षेत्र के बीच टाइनी संचालक से हुई एक लाख पच्चीस हज़ार की लूट की खबर से जिले में हड़कंप मच गया। वही घटना को लेकर मान्धाता और नगर कोतवाली पुलिस एक दूसरे पर तोहमत लगाती फिर रही है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर स्वाट टीम, के साथ सिटी चौकी इंचार्ज गिरीशधर दुबे ने गहनता से जाँच कर जब लूट की सूचना देने वाले टाइनी संचालक से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला।टाइनी संचालक अवनीश पान्डये ने खुद ही रची थी लूट की झूठी रचना।स्वाट टीम ने आरोपी समेत पूरा पैसा घर से बरामद कर लिया है। झूठी सूचना देने वाले टाइनी संचालक पर पुलिस कार्यवाही करने का मन बना लिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई टाइनी संचालक से लूट की घटना क्षेत्र मे दहशत का माहौल व्याप्त है, रामचंद्र पुरवा गांव निवासी अवनीश पांन्डेय एसबीआई बैंक टाइनी शाखा बेलखरी के संचालक हैं जिनके साथ बुधवार दोपहर को हुई लूट को संदिग्ध मानकर पुलिस संचालक के ऊपर ही ध्यान केंद्रित करते हुए पैसा बरामद किया एंव राहत की सांस ली पुलिस की माने तो टाइनी संचालक अवनीश पांन्डेय ने केसीसी लोन भरने के लिए एैसी कूट रचित घटना को अंजाम दिया ग्रामीणों के मुताबिक बीते 10 सालों में टाइनी संचालक के साथ यह चौथी घटना है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments