राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार --2022 योजना का उद्यमी उठाएं लाभ
 
                                                            प्रतापगढ
25.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2022 योजना का उद्यमी उठाये लाभ
प्रतापगढ़। एमएसएमई विकास संस्थान प्रयागराज के सहायक निदेशक द्वारा अवगत कराया है कि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ) इकाईयों हेतु ‘‘राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2022’’ योजना का लाभ मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र में उद्यमिता, तकनीकी रूप से दक्ष मैन्यूफैक्चरिंग उद्यमियों, निर्यात में मैन्यूफैक्चरिंग उद्यमियों, मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र की महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग उद्यमियों को प्रदान किये जायेगें। इन पुरस्कार के अनतर्गत विजेता एमएसएमई इकाईयों को 3 लाख (प्रथम), 2 लाख (द्वितीय), 1 लाख (तृतीय) ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इन पुरस्कार हेतु इकाई के पास उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इकाई एक से अधिक पात्र श्रेणियों में भी आवेदन कर सकती हैं। इसके साथ-साथ राज्य सरकार तथा वित्तीय संस्थान जो एमएसएमई के लिये क्रेडिट फ्लों से सराहनीय कार्य किया गया और एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं को राज्य स्तार पर बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य किया। उद्यमियों के लिये 44 अलग-अलग श्रेणी के पुरस्कार होगें। सामान्य श्रेणी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम के साथ योग्यता व निर्यात के क्षेत्र की कम्पनी को भी पुरस्कार दिये जायेगें। पुरस्कारों हेतु आवेदन आनलाइन हाइपर लिंक http://dashboard.msme.gov.in/na द्वारा दिनांक 30 अप्रैल तक कर सकते है। राष्ट्रीय स्तर की विजेता एमएमएमई इकाईया पुरस्कार के प्रतीक चिन्हों को अपने कर्मचारियों की ड्रेस, लोगो, लेटर हेड, विज्ञापन एवं अन्य विशिष्ट बैजेज पर अंकित कर गौरवान्वित हो सकती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के फोन नम्बर 0532-2697468 तथा सहायक निदेशक संजय कुमार मोबाइल नम्बर 9867724191 पर सम्पर्क कर सकते है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments