रोजा इफ्तार में मुल्क की सलामती की मांगी गई दुआएं
 
                                                            प्रतापगढ
25.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रोजा इफ्तार में मुल्क की सलामती की मांगी गई दुआएं
प्रतापगढ़। रमजान के पाक महीने मे रविवार की शाम रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।लालगंज नगर पंचायत के खानापट्टी तकिया मस्जिद के समीप हुए इफ्तार मे शामिल अकीदतमंदो ने मुल्क की सलामती की दुआ की। इफ्तार कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी जय कौशल ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराना हर आदमी का नेक फर्ज है। कार्यक्रम मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज भी शामिल हुये। सह संयोजक राजा शुक्ला ने आभार जताया। इस मौके पर हाजी सिकंदर, सददाम, गब्बर, जुनैद, मंसूर, आबिद, नाजिम, वहीद खां, हैदर खां आदि रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments