चोरी के माल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
11.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी के माल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना क्षेत्र मान्धाता के ग्राम पनियारी के निवासी राहुल गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता, अम्बिका सिंह नि0 कटाता मोड़ पनियारी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के मकान मे रहते हैं, कल दिनांक 10.04.2022 की रात्रि में दो व्यक्तियों ने उस मकान से उनका सामान चुरा लिया था, वादी व ग्रामीणों की सक्रियता से एक चोर को पकड़ लिया गया था। पकड़े गये व्यक्ति के पास से चोरी के एक पीतल का हंण्डा, 02 पीतल का कटोरा, 02 पीतल लोटा, एक सलाई रिन्च बरामद किया गया। तथा इसका एक साथी मौके से भाग गया था, पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम राजकुमार वर्मा पुत्र दशाराम वर्मा नि0 तीनाचितरी सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। इस संबंध में वादी राहुल गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता की तहरीर पर थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 95/2022 धारा 457, 380, 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।नोट--फरार अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है, शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राजकुमार वर्मा पुत्र दशाराम वर्मा नि0 तीनाचितरी सगरा सुन्दरपुर थाना लालगज जनपद प्रतापगढ।बरामदगी-01. एक पीतल का हंण्डा, 02. पीतल का कटोरा, 03. पीतल लोटा, 04. एक सलाई रिन्च बरामद ।

Comments