शिक्षक के अथक परिश्रम से प्राथमिक विद्यालय शमशेरगंज में बढ़ रहा है नामांकन
प्रतापगढ
06.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षक के अथक परिश्रम से प्राथमिक विद्यालय शमशेर गंज में बढ़ रहा है नामांकन
प्रतापगढ़। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुनून चाहिए और कुछ ऐसा ही जुनून प्राथमिक विद्यालय शमशेर गंज विकास खण्ड लक्ष्मण पुर के सहायक अध्यापक अरुण कुमार रत्नाकर का है।शिक्षक द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत अपने विद्यालय में बच्चों के नवीन नामांकन के लिए घर-घर अभिभावक सम्पर्क किया जा रहा है और प्रतिदिन नामांकन में वृद्धि हो रही है। शिक्षक अरुण कुमार रत्नाकर ने बताया कि अभी तक विद्यालय में चौबीस बच्चों का नामांकन हो चुका है।उनका कहना है कि शासन द्वारा प्रदत्त नामांकन लक्ष्य प्राप्त तक प्रयास जारी रहेगा।शिक्षक ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय शमशेर गंज से ही हुई है जिसमें वे अध्यापन कार्य कर रहे हैं।

Comments