प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने सड़क के गुणवत्ता विहीन निर्माण पर जताई नाराजगी
 
                                                            प्रतापगढ
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण पर जताई नाराजगी
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता उस समय हैरान रह गये जब उनके सामने केन्द्रीय सड़क निधि में कमीशनखोरी का मामला सामने आया। सांसद संगमलाल कमीशनखोरी देख इतने गुस्से में आ गये कि उन्होंने पब्लिक के सामने ही अफसर को खूब खरी-खोटी सुनाई।हुआ यह कि प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता से क्षेत्र के नागरिकों ने गांजी का बाग मुबारकपुर मार्ग के गुणवत्ताहीन निर्माण होने की शिकायत की थी। इस सड़क को केन्द्रीय सड़क निधि से बनवाया गया है। सड़क के बनने के कुछ माह बाद ही थरिया गांव में करीब एक किलोमीटर की दूरी तक सड़क पूरी तरह से धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है।सांसद श्री गुप्ता इस सड़क का निरीक्षक करने खुद पहुंचे। जब उन्होंने सड़क की हालत देखी तो उनका गुस्सा भड़क गया। केंद्रीय सड़क निधि से निर्मित सड़क के गुणवत्ताविहीन निर्माण को देख उन्होंने निर्माण एजेंसी के अफसरों को वहीं पब्लिक के सामने खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।सांसद श्री गुप्ता ने अफसरों को सख्त निर्देश दिया है कि एक माह के भीतर बरसात के पहले सड़क को हर हाल में दुरुस्त कर दिया जाये। उन्होंने गुणवत्ताविहीन निर्माण के लिये जिम्मेदार पर भी कार्यवाही किये जाने निर्देश दिया है। सांसद के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान, भाजपा पदाधिकारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments