कच्ची दीवार गिरने से महिला व दो बकरियों की मौत
 
                                                            प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कच्ची दीवार गिरने से महिला व दो बकरियों की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड संडवा चण्डिका आधार पुर गांव में गरीब आशा पाल पत्नी जगन्नाथ पाल का कच्चा घर पहले ही गिर गया था। लेकिन कई बार ब्लाक, जिला प्रशासन व प्रधान से सरकारी आवास की मांग करती रही लेकिन उसे सरकारी सुविधा के तहत आवास नही मिल सका।जबकि सरकार की हरघर आवास योजना अंतिम दौर में चल रही है। मजबूर होकर आशा उसी गिरे हुए मकान पर चद्दर डाल कर रह रही थी। गरीब आशा मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी, पति जगन्नाथ रोजी रोटी के चक्कर में मुंबई में रहता था। सोमवार की सुबह घर मे आशा देवी पत्नी जगन्नाथ उम्र 42 वर्ष व उसकी दो बकरियां भी थीं, आशा अपने घर में झाडू लगा रही थी की अचानक पूर्व से ही क्षतिग्रस्त मकान की कच्ची दीवार भारभराकर गिर गई जिससे आशा देवी व उसकी दो बकरियों की दब कर मौत हो गई । आशा पाल जिला प्रशासन से आवास के लिये गुहार लगाती रही लेकिन संडवा ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ने आवास देना मुनासिब नही समझा और राजस्व विभाग ने गरीब को प्रधान मंत्रीआवास नही दिला सके जिससे उसी गिरे मकान व झोपडी में रहने को मजबूर रही । और आज काल के गाल में समा गई। यदि प्रशासन समय रहते चेत लिया होता तो शायद आज आशा जिंदा होती और हादसा न हुआ होता। जिला प्रशासन की लापरवाही की शिकार बनी आशा । सूचना पर अंतू पुलिस जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।इस गंभीर विषय को संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की आवश्यकता है।जिससे किसी दूसरी आशा की जान बचाई जा सके।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments