पुलिस की सहमत पर रात के अंधेरे में काटे जा रहे हरे पेड़
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 18 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पुलिस की सहमत पर रात के अंधेरे में काटे जा रहे हरे पेड़ 
प्रशासन के  ही द्वारा नस्ट करवाया जा रहा है पर्यावरण 
चायल, कौशांबी
पिपरी थाना क्षेत्र के रहीमबाद चौकी अंतर्गत आने वाले अकबरपुर गांव में रात के अंधेरे में स्थानीय माफिया व आरा मशीन संचालक हरे पेड़ काट रहे हैं। लोगों द्वारा मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले को दबाने में लगी है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। इसके लिए हरे पेड़ कटान पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बाद भी माफिया पुलिस की मिली भगत से रात के अंधेरे में पेड़ों को काट रहे हैं। बुधवार की रात रहीमबाद चौकी अंतर्गत आने वाले अकबरपुर मिर्जापुर गांव में माफियाओं आधा दर्जन नीम के हरे पेड़ों की अहूती दे दी । जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस से की लेकिन मौके पर पहुंच कर भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिस से लोगों में काफी नाराजगी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments