ग्रीष्मावकाश हेतु गृहकार्य पत्रक वितरित कर हुआ विद्यालय मे अवकाश
प्रतापगढ
19.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रीष्मावकाश हेतु गृहकार्य पत्रक वितरित कर हुआ विद्यालय में अवकाश
प्रतापगढ। परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 19 मई के पश्चात 27 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश हो रहा है। इस अवकाश अवधि में बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़े रखने की दृष्टि से आज दिनाँक 19 मई 2022 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, विकासखण्ड बाबागंज, जनपद प्रतापगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए गृहकार्य पत्रक की कॉपी प्रिंट कराकर बच्चों को वितरित की गयी। साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया गया कि उन्हें इस गृहकार्य को कैसे हल करना है व अवकाश के पश्चात उस हल की गई कॉपी को अपने साथ लेकर आना है।इस प्रकार गुरूवार को अवकाश के पूर्व ही बच्चों को गृहकार्य प्रदान कर उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान क्या क्या करना है और किन चीजों से बचना है आदि जानकारियाँ दी गईं।

Comments