नगर पंचायत अंतू में जल निगम द्वारा निर्मित टंकी बनी शो पीस,नगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
प्रतापगढ
14.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नगर पंचायत अंतू में जल निगम द्वारा निर्मित टंकी बनी शो पीस,नगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
प्रतापगढ़। अंतू टाउन एरिया में लगी पानी की टंकी से पिछले दो वर्षों में पानी की एक बूंद की आपूर्ति नही हो रही है।टाउन एरिया की जनता जिन्हें विकास पुरुष समझ कर अपना नेता(रहनुमा) चुना,उसकी कोई सुन ही नही रहा है।जबकि केंद्र व प्रदेश में किस पार्टी की सरकार है,उसे बताने की जरूरत नही है।यही नही सांसद व विधायक किस दल के है उसे भी बताने की जरूरत नही है।लगभग 50 हजार से अधिक आबादी वाली टाउन एरिया का स्वर्णिम इतिहास रहा है।इस टाउन एरिया में पेय जल के लिए पानी की दो टंकियों का निर्माण हुआ है।पिछले दो वर्षों से इन टंकियों से पानी की बूंदे नही टपक रही है।टाउन एरिया की जनता जिन्हें विकास पुरुष समझ रही है वह टंकियों को ठीक कराने के लिए जल निगम को पत्र भेज कर अपने दायित्वो का इतिश्री कर लिए।टाउन एरिया की जनता प्रचंड गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है।

Comments