थाना नगराम में अपराधियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
 
                                                            crime news apradh samachar
PPN NEWS
थाना नगराम में अपराधियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
संवाददाता सुनील मणि
नगराम पुलिस ने चार वारंटियो को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने इन सबके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशों पर चलाया गये अभियान के तहत पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ न्यायालय कोर्ट से एनबी डब्लू का नोटिस जारी हुआ था। नगराम थाना क्षेत्र के अलग-अलग नामों से वीरेंद्र, राजू, अशोक और रामफेर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का नोटिस जारी हुआ था जिसके बाद पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में नगराम थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
नगराम इंस्पेक्टर शमीम खान के मुताबिक डीसीपी साउथ के निर्देशों पर अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि चारों आरोपी मौजूद है जिसके बाद पुलिस टीम के साथ वीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments