अजय दूध डेयरी मालिक की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया जरूरतमंद को रक्त
 
                                                            प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अजय दूध डेरी के मालिक की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया जरूरतमंद को रक्त
प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं विमल पान मसाला तुमकुर कर्नाटक के निदेशक मनोज श्रीवास्तव का जन्मदिन संस्थान के अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा केक काटकर एवं विगत वर्षों में मनोज श्रीवास्तव के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का प्रशस्ति-पत्र एवं बुके भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की बधाई एवं शुभकामना दी गई। रक्तदान संस्थान की टीम द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर कई जगहों पर स्वैच्छिक रक्तदान का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। जिसमें रक्तदाता के रूप में प्रमुख रूप से अमरजीत शर्मा, अतुल गर्ग, कुंदन सिंह, विशाल भारद्वाज,अभिनव तिवारी समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। निर्मल पांडेय ने बताया कि मनोज श्रीवास्तव जी संस्थान के प्रमुख सहयोगी हैं, जो संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति में अत्यंत सराहनीय भूमिका निभाते आ रहे हैं।इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी एवं अजय दूध डेयरी प्रतापगढ़ के मालिक अजय कुमार मौर्या की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रहलाद उम्र 16 वर्ष निवासी कटरा रोड अंसारी नर्सिंग होम के सामने,करनपुर प्रतापगढ़ जो सेवर एनीमिया के मरीज हैं, जिन्हें हमेशा रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, उनके जीवन रक्षा हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा डोनर कार्ड उपलब्ध करवाकर प्रदान कराया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ अजय मौर्या ने संस्थाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप समाज के प्रति बिल्कुल नहीं नि:स्वार्थ एवं नि:शुल्क सेवा दे कर के समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। आपकी समाज सेवा से प्रेरित होकर के जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवा रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं इसके लिए हम आपका सहृदय आभार व्यक्त करते हैं।इस मौके पर निर्मल पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, असीम श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, डॉ विमल पांडेय,अंशुमान पांडेय,अंकिता पांडेय,पूनम पांडेय,हेमा, ललित कुमार,पवन नंदन भट्ट, अजय मौर्या, आर डी पांडेय, कुसुम लता गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा, शिवपूजन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments