जन सहयोग द्वारा ही होगा लक्ष्य प्राप्त--आर एस एम
 
                                                            प्रतापगढ
05.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जन सहयोग द्वारा ही होगा लक्ष्य प्राप्त - आरएसएम
प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ के निर्देशानुसार स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम और स्कूल चलो अभियान मे 20%अधिक नामांकन की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी एआरपी , संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की नियमित मासिक बैठक आज कंपोजिट स्कूल बाबागंज विकासखण्ड के पूरे चेतीराम में बीइओ सुश्री ऋचा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विद्याज्ञान परीक्षा में सफल विद्यार्थी विमल कुमार विश्वकर्मा का बीईओ , एआरपी , शिक्षक संकुल तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी एवं जिला मंत्री अरुण कुमार द्विवेदी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया । बीइओ सुश्री ऋचा सिंह ने विकास क्षेत्र के न्याय पंचायतों का वितरण कर रेडिनेश कार्यक्रम और नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु बैठक कर शिक्षक संकुलों प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण और प्रोत्साहित करते हुए समस्याओं का समाधान करते हुए 9 मई तक लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एसारजी आशुतोष व चंद्रजीत ने कहा कि 6 से 13 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर गांव में भ्रमण कर प्रबन्ध समिति ग्राम प्रधान गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लेकर अभिभावकों को प्रेरित करें तभी शत् प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव होगी। आरएसएम अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन मे जो तकनीकी समस्या आ रही है उसका समाधान आपस मे चर्चा कर या हमसे वार्ता कर निदान कर रजिस्ट्रेशन ससमय करना सुनिश्चित किया जाय। ARP राजेंद्र यादव राजन ने कहा कि यदि भ्रमण के समय किसी बस्ती मे बाल गणना के समय चिन्हित 5 से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन मे समस्या आ रही है तो अवगत कराएं हम सब एआरपी आपके साथ चलकर अभिभावकों से सम्पर्क कर निदान हेतु प्रयास किया जायेगा। एआरपी अशोक कुमार सरोज ने कहा कि जागरूकता के द्वारा ही लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है। बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षक संकुलों ने संकल्प व्यक्त किया कि दिये गये लक्ष्य को प्राप्त कर गुणवत्ता परक शिक्षा के माध्यम से भारत के भविष्य नौनिहालों को शिक्षित कर अपने ब्लॉक को प्रदेश का प्रथम प्रेरक ब्लॉक बनाया जायेगा। सम्मान समारोह तथा बैठक का कुशल संयोजन ARP डा. सुंदरम श्रीवास्तव तथा आभार प्रदर्शन आरएसएम के ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने किया । बैठक मे सभी शिक्षक संकुल और प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments