लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त साथी सहित गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद
प्रतापगढ़
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त साथी सहित गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद
प्रतापगढ। दिनांक 16.04.2022 को दिन में लगभग समय 10ः50 बजे थाना क्षेत्र जेठवारा के मैनाथी कुंवर चन्द्रावती, डिग्री कालेज के पास मोड़ पर (एक व्यक्ति जो सोने, चांदी और आर्टिफीशियल गहने का व्यवसाय साइकिल से फेरी करके करता था) से 01 बाइक सवार 03 व्यक्तियों द्वारा उसका गहनो से भरा झोला लूट लिया गया था व विरोध करने पर लुटेरों द्वारा उस व्यक्ति के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 88/2022 धारा 392, 307 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में दिनांक 08.05.2022 को थाना जेठवारा पुलिस द्वारा उक्त घटना का अनावरण कर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में कल दिनांक 12.05.2022 को थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री रवीन्द्र कुमार यादव मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के डगमग बीर बाबा आश्रम, पद्धति स्कूल मोड़ के पास से उक्त घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त भानू यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 1700/- रूपये बरामद किये गये। मौके से अभियुक्त के एक अन्य साथी आशीष यादव उर्फ कण्डम पुत्र राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. भानू यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी ग्राम सरायआनादेव, भैया की सराय थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।02. आशीष यादव उर्फ कण्डम पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी ग्राम पूरनपुरखास, यादव टोला, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर। 02. लूट के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 1700/- रूपये नगद।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त भानू यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.04.2022 को मैंने अपने दो साथियों सचिन यादव व सूरज यादव के साथ मिलकर एक सोने/चांदी/ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी की फेरी करने वाले व्यक्ति को गोली मारकर उससे लूट की थी जिसका कुछ सामान मेरे पास भी था जिसे मैंने राह चलते व्यक्ति को पैसे की जरूरत के कारण बेच दिया था, मेरे पास से जो पैसा मिला है यह वही पैसा है।पुलिस टीम-उ0नि0 रवीन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 सुुमित कुमार सिंह, आरक्षी अनिल कुमार जाटव व आरक्षी विकास बाबू थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।

Comments