समाजसेवी ने प्राथमिक विद्यालय फूलपुर रामा को आदर्श विद्यालय बनाने का लिया संकल्प
 
                                                            प्रतापगढ
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाजसेवी ने प्राथमिक विद्यालय फूलपुर रामा को आदर्श विद्यालय बनाने का लिया संकल्प
प्रतापगढ़।पिता के अधूरे सपनों को पूरे करने के लिए विद्यालय अध्ययन करने वाले छात्र- छात्राओं को बैठने के लिए डेस्क बेंच दिया।प्रतापगढ जनपद के विकास खंड बिहार के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर रामा को आदर्श विद्यालय बनाने की पहल स्वर्गीय राम लखन यादव ने किया था।उनके अधूरे संकल्प को पूरा करने के लिए उनके बेटे रामबाबू यादव जो सुदर्शन टेक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी में ड्राइंग मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए वाराणसी से फर्नीचर बनवा कर फूलपुर रामा के छात्र-छात्राओं को सौंपा।इस मौके पर रामबाबू यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए समाजसेवी लोगों को आगे आना चाहिए।विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं डिजिटलीकरण का भी भरोसा दिया।इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने रामकली पत्नी राम लखन एवं रामशरण पुत्र गयादीन एवं रामबाबू यादव को सम्मानित किया।इस मौके पर समाजसेवी रामशरण,विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल तिवारी, सहायक अध्यापक शिव कुमार प्रजापति,सुशील कुमार यादव,राजेश यादव आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments