ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण रोकने से बौखलाए व्यक्ति ने भाजपा नेता को जान से मारने की दी धमकी
प्रतापगढ़
15.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण रोकने से बौखलाए ब्यक्ति ने भाजपा नेता को जान से मारने की दी धमकी,
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैली मकदूमपुर ग्राम पंचायत के गुलनार निवासी कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्य ने मामले की शिकायत एसडीएम कुंडा से करते हुए निर्माण कार्य बंद कराने के लिए शिकायत किया। शनिवार को एसडीएम कुंडा ,सीओ सदर संग्रामगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य बंद कराते हुए संग्रामगढ़ पुलिस को निर्माण ध्वस्त कराने का आदेश दे दिया इसी से नाराज़ होकर अवैध कब्जा कर रहे व्यक्ति ने बाजार में भाजपा के बाबागंज मंडल महामंत्री कुलदीप नारायण तिवारी निवासी नेवादा खुर्द को बीडीसी व प्रधान का साथ देने पर गोली से मार देने की धमकी दे दी। पीड़ित भाजपा मंडल महामंत्री ने संग्रामगढ़ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की संग्रामगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुयी है।

Comments